राष्ट्रीय

LIVE : आज से देशभर में खुले धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्तरां : सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

Arun Mishra
8 Jun 2020 8:56 AM IST
LIVE : आज से देशभर में खुले धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्तरां : सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
x
केंद्र की छूट के बावजूद दिल्ली में अभी होटल और बैंक्वेट हॉल नहीं खोले जाएंगे
नई दिल्ली : लंबे लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लेकिन अब सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है। छूट के तहत दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, रेस्तरां आदि खोले जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करना होगा। केंद्र की छूट के बावजूद दिल्ली में अभी होटल और बैंक्वेट हॉल नहीं खोले जाएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह बात कही। वहीं, नोएडा में करीब 32 मॉल हैं, जिनमें से 20 आज खुलेंगे। गाजियाबाद में रेस्तरां 10 जबकि मॉल 11 जून से खोले जाएंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोई नई छूट नहीं मिलेगी।

दक्षिणी दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में बीते तीन दिनों से सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है। मॉल में सभी रेस्तरां, दुकानें और गलियारों को सेनेटाइज किया गया है। मॉल में ज्यादातर दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान लगा दिए गए हैं। मॉल संचालक अधिकारी ने बताया कि इस मॉल में लगभग 200 दुकानें और 10 रेस्तरां हैं। पूर्वी दिल्ली स्थित क्रॉस रिवर मॉल खोलने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मॉल के प्रवेश द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गोले बना दिए गए है।

LIVE UPDATES

-बेंगलुरु के बसावनागुड़ी में श्री डोड्डा गणपति मंदिर के बाहर भक्तों की कतार लगी है। इधर संभल में चामुंडा मंदिर में भक्तों ने मंदिरों में प्रार्थना की क्योंकि सरकार ने पूजा स्थलों को आज से फिर से खोलने की अनुमति दी है।



-दिल्ली के चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में लोगों ने की पूजा अर्चना। इसके अलावा झंडेवाला मंदिर में भी भक्तों का आना शुरू हो चुका है।


- दिल्ली के कालका जी मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु


- गोरखनाथ मंदिर में पूजा करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



- हर जगह दुकान से लेकर लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, रेलिंग को सेनेटाइज किया जा रहा है। मॉल में प्रवेश से पहले हाथों को सेनेटाइज किया जाएगा। मॉल में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। तापमान अधिक होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मॉल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनंत पाल सिंह के मुताबिक, इस मॉल में 170 दुकानें, चार रेस्टोरेंट और एक सिनेमा हॉल है। मॉल खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। हालांकि, सरकार की तरफ से मॉल खोलने के संबंध में कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन मॉल खोलने संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आदेश मिलने पर मॉल को तुरंत खोल दिया जाएगा।-ृ

-दिल्ली का वी थ्रीएस मॉल को भी खोलने की तैयारियां चल रही हैं। मॉल के सुरक्षा अधिकारी के अनुसार मॉल परिसर में 100 से अधिक शोरूम, 5 सैलून और 5 रेस्त्रां हैं।

-सामाजिक दूरी के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। परिसर में स्टीकर लगाकर सामाजिक दूरी को रेखांकित किया जाएगा। इसके पालन के लिए सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए की जाएगी। वहीं, मॉल प्रशासन चेहरे पर मास्क लगाने और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वालों को ही प्रवेश देगा।

Next Story