राष्ट्रीय

UP Board Result 2020: रिजल्ट देखते ही छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Shiv Kumar Mishra
27 Jun 2020 7:57 PM IST
UP Board Result 2020: रिजल्ट देखते ही छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
x

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल होने पर सदमे से मैनपुरी के छात्र की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चिकित्सकों ने दिल का दौरा से मौत की संभावना जताई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। छात्र हिंदी को छोड़कर अन्य सभी चार विषयों में फेल हो गया था।

घिरोर कस्बा के मोहल्ला खेड़ा निवासी राजेश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शंभूनाथ इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। परिजनों के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वो घर में ही मोबाइल पर अपना रिजल्ट देख रहा था।

अंकित इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हो गया, इसका सदमा वो सह नहीं सका और उसे दिल का दौरा पड़ गया। अंकित की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने से मृत घोषित कर दिया।


Next Story