राष्ट्रीय

UP Elections BJP List : बीजेपी ने जारी की पहली सूची, पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट आप भी देखिए

Arun Mishra
15 Jan 2022 1:03 PM IST
UP Elections BJP List : बीजेपी ने जारी की पहली सूची, पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट आप भी देखिए
x
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने लगी है।

उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने लगी है। ऐसे में बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी सूची जारी कर दी है। इस सूची के अलावा दो सबसे महत्वपूर्ण नामों की भी पार्टी ने घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले की सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, पार्टी ने इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। चर्चा इस बात की भी है कि भाजपा सीएम योगी को दो सीटों से चुनाव लड़ा सकती है।

कांग्रेस, सपा-रालोद गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की पहल सूची जारी की। पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 10 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग होनी है। सपा-रालोद गठबंधन ने गुरुवार को अपने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की। कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है। वहीँ बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

वहीँ चुनाव से पहले यूपी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. भाजपा से अब तक 14 नेताओं के इस्तीफे हो चुके हैं। इसमें तीन कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। ये सभी नेता समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले हैं। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।

बीजेपी के पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम यहाँ सुने …

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले की सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे

बीजेपी ने कुल 105 सीटों पर प्रत्याशी के नाम घोषित किए

➡श्रीकांत शर्मा मथुरा से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित

➡कैराना से मृगांका सिंह,बुढ़ाना से उमेश मलिक प्रत्याशी

➡मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल प्रत्याषी घोषित

➡सिवालखास से मुनेंद्र पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी

➡सरधना से संगीम सोम बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए

➡थाना भवन से सुरेश राणा बीजेपी प्रत्याशी होंगे

➡मेरठ से कमल दत्त शर्मा बीजेपी प्रत्याशी घोषित

➡बड़ौत से केपी मलिक बीजेपी प्रत्याशी घोषित

➡लोनी से नंदकिशोर गुर्जर प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी घोषित

➡साहिबाबाद से सुनील शर्मा बीजेपी प्रत्याशी घोषित

➡गाजियाबाद से अतुल गर्ग बीजेपी प्रत्याशी घोषित

➡चरथावल से सपना कश्यप बीजेपी प्रत्याशी घोषित

➡मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी बीजेपी प्रत्याशी घोषित

➡नोएडा से पंकज सिंह बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए

➡छाता से चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह बीजेपी प्रत्याशी

➡गोवर्धन से ठाकुर श्याम सिंह बीजेपी प्रत्याशी होंगे

➡एत्मादपुर से डॉ धर्मपाल सिंह, आगरा कैंट से जीएस धर्मेश।

➡मेरठ से नरेश सैनी, नकुड़ से मुकेश सैनी प्रत्याशी

➡सहारनपुर नगर से राजीव गुंबर बीजेपी प्रत्याशी होंगे

➡देवबंद से बृजेश सिंह रावत,रामपुर मनिहारन देवेंद्र निम

➡गंगोह से धीरज सिंह गुर्जर,नगीना से डॉ यशवंत प्रत्याशी।


Next Story