UPSC: जानिए- कौन हैं वो 20 कैंडिडेट, जो बने सिविल सर्विसेज के टॉपर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें 759 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. वहीं जयपुर के रहने वाले कनिष्क कटारिया ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया और महिलाओं में सृष्टि देशमुख सबसे आगे है. ऐसे में जानते हैं उन उम्मीदवारों के बारे में, जिनका नाम टॉप-20 में शामिल है.
ये हैं परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
1. कनिष्क कटारिया
2. अक्षत जैन
3. जूनैद अहमद
4. श्रेयांश
5. सृष्टि जयंत देशमुख
6. शुभम् गुप्ता
7. कर्णति वरुण रेड्डी
8. वैशाली सिंह
9. गुंजन द्विवेदी
10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा
11. पूज्य प्रियदर्शनी
12. नम्रता जैन
13. वर्णित नेगी
14. अंकिता चौधरी
15. अतिराग चापलोत
16. DHODMISE तृप्ति अंकुश
17. राहुल शरनप्पा संकनूर
18. ऋषिता गुप्ता
19. हरप्रीत सिंह
20. चित्रा मिश्रा
इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं. इस बार शीर्ष 25 में 15 पुरुष परीक्षार्थी और 10 महिला परीक्षार्थी का नाम शामिल है.
बता दें, यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है. इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए UPSC ने वैकेंसी निकाली थी.