टीकाकरण: 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण पर शशि थरूर ने की मोदी की तारीफ, पवन खेड़ा भड़के
नई दिल्ली: भारत में 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। भारत की इस उपलब्धि पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सराहना की है। इस बीच कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने भी इसका श्रेय पीएम मोदी को दिया है। जिस पर कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता पवन खेडा को रास नहीं आया और थरूर पर भड़क गए।
उन्होंने टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत करार दिया। मोदी देश के यह उपलब्धि हासिल करने के मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी पहुंचे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने ट्वीट किया, "यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। आइए इसका श्रेय सरकार को दें।"
सरकार को क्रेडिट देना कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को रास नहीं आया। उन्होंने थरूर को ट्विटर पर ही जवाब देते हुए लिखा, "सरकार को क्रेडिट देना उन लाखों लोगों का अपमान है, जिन्होंने तकलीफ झेली और अब भी कोविड कुप्रबंधन के प्रभाव से तकलीफ झेल रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "क्रेडिट मांगने से पहले पीएम उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए। क्रेडिट वैज्ञानिकों और चिकित्सा बिरादरी को जाता है।"