वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हुई क्षतिग्रस्त, गाय को पटरी पर लगी टक्कर, ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा
मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस 29 अक्टूबर 2022 को गुजरात में फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को नुकसान पहुंचाने वाली घटना वलसाड में अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक गाय आ गई. हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. खास बात यह है कि हादसे में ट्रेन के अगले सिरे का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
खबर है हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अतुल स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही. हालांकि आधे घंटे के बाद ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे में वंदे भारत का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया. बीसीयू कवर के भी डैमेज होने की खबर है.
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2022 के पहले सप्ताह में पिछली दो दुर्घटनाओं के साथ यह तीसरी बार ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई है।