राकेश टिकैत ने मंच से एक व्यक्ति को मारा चांटा, Video Viral
नई दिल्ली : किसान आंदोलन के दौरान भड़काऊ भाषण देने को लेकर जहां भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सुर्खियों में बने हैं, वहीं अब उन्होंने एक और विवाद खड़ा कर दिया है. राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति के चांटा मार दिया. इस दौरान राकेश टिकैत ने उसे पकड़ लिया और बार-बार पूछते नजर आए कि तू कौन है. टिकैत ने उसे गिरेबां से पकड़ कर खींचा. बाद में वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे छुड़ाया.
लोग बोले- बीजेपी का आदमी
वहीं वहां मौजूद लोगों ने युवक को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया और उसे पकड़ लिया. हालांकि युवक को पुलिस को सौंपा गया है या फिर उसे वहीं पर रखा गया है इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है.
#WATCH: Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait slaps a person at Ghazipur border (Delhi-Uttar Pradesh). pic.twitter.com/fhRSbdlhgY
— ANI (@ANI) January 28, 2021
टिकैत बोले- मीडिया से कर रहा था बदतमीजी
इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि ये व्यक्ति हमारे संगठन से नहीं है. साथ ही उन्होंने युवक पर आरोप लगाया कि उसके हाथ में डंडा था और वो कुछ भी कर सकता था. उन्होंने कहा कि वो मीडिया के साथ बदतमीजी कर रहा था. टिकैत ने चेतावनी दी कि ऐसा कोई भी अन्य व्यक्ति यहां पर मौजूद हो तो वो यहां से चला जाए.