राष्ट्रीय

हमें गर्व हैं सेना पर: 2 महिला कैप्टन ने ट्रेन में यात्री की डिलीवरी कराई

Sujeet Kumar Gupta
29 Dec 2019 5:07 AM GMT
हमें गर्व हैं सेना पर: 2 महिला कैप्टन ने ट्रेन में यात्री की डिलीवरी कराई
x

एक गर्भवती महिला श्निवार सुबह जब हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई तब उसे यह अहसास नहीं था कि यह यात्रा उसे जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात लेकर आएगी। उसने यात्रा के दौरान ट्रेन में ही एक प्रीमैच्चोर बच्ची को जन्म दिया। दोनों महिला डॉक्टर उसी ट्रेन में सफर कर रही थीं.इसमें मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात दो महिला कैप्टन ने मदद की। भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल से बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को अचानक लेबर पेन उठा। अच्छी बात यह रही कि उस ट्रेन में गुरदासपुर (पंजाब) के मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात कैप्टन ललिता और कैप्टन अमनदीप भी मौजूद थीं। उन्होंने हालात को समझा और फौरन महिला की डिलीवरी में मदद की। सेना ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।



Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story