मौसम पूर्वानुमान, जानें दिल्ली, यूपी समेत सभी राज्यों के मौसम का हाल
पश्चिमी यूपी सहित बिहार, राजस्थान,हरियाणा और बिहार में गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तरी यूपी में गर्मी लोगों को खूब सता रही है।
पिछले तीन साल में इस साल मई के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता ''खराब'' की श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. विशेषज्ञों ने महीने के शुरुआती 15 दिनों के दौरान कम वर्षा को वायु गुणवत्ता के खराब होने का कारण बताया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, एक मई से 20 मई के बीच दिल्ली में केवल 1.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. दिल्ली में इस साल मई में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 212 रहा जोकि वर्ष 2021 में 144 जबकि 2020 में 143 दर्ज किया गया था।
राजस्थान में लोग गर्मी से हैं परेशान
राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर मंगलवार को दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को करौली में दिन का सर्वाधिक तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी . विभाग के अनुसार बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44 डिग्री, चूरू में 43.9 डिग्री, कोटा में 43.8 डिग्री, पिलानी, अलवर और अंता में 43.6-43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ओडिसा में तो गर्मी का और भी है बुरा हाल
ओडिशा में मंगलवार को पारे में कई डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. राज्य में सर्वाधिक तापमान सुबर्णापुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कम से कम 18 मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि कुछ स्थानों पर तापमान में लगभग एक से तीन डिग्री की वृद्धि हुई और कई क्षेत्रों में यह सामान्य से ऊपर रहा।
अभी कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश समेत संपूर्ण भारत में गर्मी से निजात मिलने के आसार नहीं हैं।