Weather News: दिल्ली में बारिश का अलर्ट तो यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना, आइए जानें देशभर में मौसम का क्या है मिजाज
यूपी के साथ ही देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के तमाम राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज तमाम राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
IMD के अनुसार, नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है. 25 और 26 मार्च की बात करें तो नई दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
यूपी के कई जिलों में इस सप्ताह बारिश हुई है. प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. यूपी में 17 मार्च से कई जिलों में हर दिन बारिश हो रही है.IMD के अनुसार शुक्रवार को राज्य के पूर्वांचल में मौसम साफ रहेगा. लेकिन दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।दिल्ली से लगे नोएडा में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. जबकि यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. गाजियाबाद में भी मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने की संभावना है।
जानिए इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में भी आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. इनमें से कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।