राष्ट्रीय

Weather News: उत्तर भारत में गर्मी पड़ने से ठंड हुई छूमंतर, जानिए अन्य राज्यों में मौसम का हाल

Satyapal Singh Kaushik
23 Feb 2023 7:15 AM IST
Weather News: उत्तर भारत में गर्मी पड़ने से ठंड हुई छूमंतर, जानिए अन्य राज्यों में मौसम का हाल
x
इस समय राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में खूब हीटवेव चल रही है. इन जगहों पर तापमान सामान्य से 6 से 12 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है, जबकि पहाड़ों पर भी गर्मी पड़ रही है.

फरवरी में हीट वेव शुरू हो गई है. फरवरी अभी खत्म भी नहीं हुई है लेकिन घरों में पंखे चलने शुरू हो गए हैं. गर्म कपड़े पैक करके रखे जाने लगे हैं।

उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई इलाकों में इस समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो मई के महीने में होता है. दिल्ली में अब तक का तीसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक तक पहुंच चुका है।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रह सकता है।

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD की मानें तो आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. बता दें की इन राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश की गतिविधियां जारी हैं. हालांकि, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. भूटान और सिक्किम में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है। वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा रह सकता है. अगर गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरा नजर आ सकता है।

IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिसका असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड के पहाड़ी इलकों में देखने को मिलेगा. इन राज्यों में 25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story