Weather News: तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ी तो इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए मौसम विभाग क्या कहता है
उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा रहेगा।IMD के अनुसार आज 25 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ये पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव 27 फरवरी तक रहेगा. इसके बाद 28 फरवरी से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर 28 फरवरी से दो मार्च के बीच दिखेगा।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
IMD के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा. वहीं, आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 26, 27 और 28 फरवरी को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. आज यानि शनिवार से दिल्ली के तापमान में फिर इजाफा देखने को मिलेगा।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में अब गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. फरवरी के महीने में ही पारा अब तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा है।
IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में अगले एक हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अब धीरे-धीरे पारा ऊपर की ओर चढ़ना शुरू हो गया है. अगले एक हफ्ते में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।
जानिए अन्य राज्यों में मौसम का हाल
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 से 27 फरवरी के बीच कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. 28 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में 1 मार्च को भारी बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है।