Weather News: दिल्ली, यूपी में मौसम साफ तो अन्य कई राज्यों में होगी बारिश, जानिए देशभर में कैसी रहेंगी मौसम की गतिविधियां
दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम साफ रहेगा लेकिन पूर्वोत्तर के कई राज्यों में होगी बारिश। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, कोसली , सादुलपुर और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश हो सकती है।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
IMD के अनुसार आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं नई दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. शनिवार से दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, अगर तापमान की बात करें तो अगले हफ्ते से दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने के कारण गर्मी के तेवर अब तक ढीले रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को लेकर अनुमान जताया है कि कुछ जनपदों में बारिश के आसार हैं. हालांकि अधिकांश जनपदों में सामान्य धूप निकली रहेगी. इस दौरान 15 से 30 किलोमीटर की दर से हवाएं चलेंगी. वहीं लखनऊ में शनिवार तक मौसम का मिजाज उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।
जानिए पूर्वोत्तर में मौसम का हाल
Skymate के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम पंजाब कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।