Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट सुबह के वक्त कोहरे और ठंड हवाओं ने बढ़ाई ठंडक तो दिल्ली में मौसम हुआ साफ
Weather: उत्तर प्रदेश,दिल्ली-NCR, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव होता दिखाई दे रहा है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन रात के वक्त ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
दिल्ली-NCR, लखनऊ से लेकर नोएडा एवं गाजियाबाद तक दिन एवं रात के तापमान में अब अंतर बढ़ने लगा है. जबकि गोरखपुर, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, मुरादाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के वक्त आसमान में धुंध देखने को मिलने के साथ न्यूनतम तापमान 11 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दिल्ली में बारिश से प्रदूषण हुआ कम
दिल्ली-NCR की हवा आमतौर पर फरवरी के मध्य तक प्रदूषित ही बनी रहती है, लेकिन इस बार जनवरी के अंतिम दिनों में हुई बारिश और उसके बाद से चल रही ठंडी हवाओं की वजह से प्रदूषण कम हो गया है. फरवरी के पहले हफ्ते में ही वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स सामान्य स्थिति में दर्ज किया जा रहा है. पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले कई दिनों तक दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर कम रहने वाला है. एनसीआर की हवा तो दिल्ली से भी साफ बनी हुई है।
जानिए कहां है बारिश के आसार
मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ को देखा जाता है. जिसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. दक्षिण केरल और आंतरिक तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
जानिए उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश और वेस्ट यूपी में सुबह के वक्त कोहरे और शीतलहर से ठंड बढ़ी है लेकिन दोपहर में धूप खिलने से ठंड से राहत भी मिल रही है।