राष्ट्रीय

Weather News: यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, आने वाले दिनों में और सताएगी सर्दी

Satyapal Singh Kaushik
14 Jan 2023 9:15 AM IST
Weather News: यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, आने वाले दिनों में और सताएगी सर्दी
x
आइए जानते हैं पूरे भारत में कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तर भारत में ठंडी का सितम जारी है। आने वाले दिनों में सर्दी और सताएगी ऐसा अनुमान मौसम के जानकारों ने लगाया है।

आईए जानते हैं दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दिल्ली-NCR में आज से जबरदस्त ठंड का दौर शुरू होगा. इस दौरान लोग दिन और रात दोनों वक्त तेज सर्दी का अहसास करेंगे. इस दौरान दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. वहीं गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में यह 0 से 1 डिग्री रिकॉर्ड हो सकता है. तेज ठंड के साथ ही घने कोहरे की मार भी लोगों को परेशान करेगी और इस दौरान विजिबलटी घटकर 50 मीटर रह सकती है।

जानिए पहाड़ों में मौसम का हाल

उधर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो अधिकतर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश के मनाली, लाहौल, धर्मशाला और केलांग में लगातार बर्फ गिर रही है. केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. उत्तराखंड के औली, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंट साहिब जैसे कई इलाकों में भी बर्फ गिरी है. जम्मू-कश्मीर में भी ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी है. वहां से आ रही ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों के तापमान को लगातार ठंडा कर रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी के बाद एक पश्चिम विक्षोभ आने की संभावना है, जिससे तेज ठंड से राहत मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में दो दिनों की राहत के बाद एक बार फिर 'ठंड के टॉर्चर' के लिए तैयार हो जाएं। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद सर्दी फिर सितम दिखाने को बेक़रार है। आंचलिक मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि 14 जनवरी से अगले तीन दिनों तक तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी। राजधानी लखनऊ में भी सर्दी को लेकर अलर्ट जारी है।

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश की भी चेतावनी जारी की है। खास तौर पर वेस्ट यूपी में बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका भी जताई गई है। इस बाबत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को सावधान रहने की हिदायत भी दी गई है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि, लखनऊ सहित आसपास के जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story