राष्ट्रीय

Weather News: यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तरी भारत में भीषण ठंड, जानिए आज के मौसम के बारे में

Satyapal Singh Kaushik
30 Dec 2022 7:30 AM IST
Weather News: यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तरी भारत में भीषण ठंड, जानिए आज के मौसम के बारे में
x
IMD के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. उत्तर भारत की पहाड़ियों में कुछ बारिश हो सकती है।

यूपी,बिहार समेत दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्य इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. गुरुवार सुबह दिल्ली को कोहरे और शीतलहर से थोड़ी राहत मिली थी. इसके अलावा गुरुवार शाम को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो जाने से हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती और कश्मीर के सभी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा।

जानिए दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही, दिल्ली को कोहरे से राहत मिली हुई है. वहीं, 31 दिसंबर को दिल्ली में हल्का कोहरा हो सकता है. 1 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट है. अगर प्रदूषण की बात करें तो शाम को 6 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 328 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणा में आता है।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। वेस्ट यूपी में शीतलहर और कोहरे का प्रभाव बरकरार है। IMD की मानें तो प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 29 से 31 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड की जा सकती है।

पूर्वांचल और बुंदेलखंड के इलाकों में भी गलन वाली सर्दी पड़ने लगी है। लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। रामनगरी अयोध्या और संगमनगरी इलाहाबाद में भी पारा बहुत नीचे चला गया है। बुधवार को अयोध्या प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके अलावा, प्रदेश के 20 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया।

पश्चिम यूपी की बात करें तो नोएडा और गाजियाबाद में भी शुक्रवार को ठंडी हवाओं का असर रहेगा। धूप निकलने पर लोगों को कंपकंपाती ठंड से कुछ राहत जरूर मिलेगी।सुबह से हवा का प्रभाव थमने और दिन में धूप निकलने के कारण मौसम में कुछ गर्माहट का एहसास जरूर होगा। शाम होते ही ये पूरा इलाका सर्दी की चादर में लिपट जाएगा।

जानिए इन राज्यों में मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. उत्तर भारत की पहाड़ियों में कुछ बारिश हो सकती है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की गतिविधि देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड के अलग-थलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story