राष्ट्रीय

Weather Update: दिल्ली- NCR समेत यूपी-बिहार में बढ़ने लगी ठंड, आइए जानते हैं पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Satyapal Singh Kaushik
17 Dec 2022 7:30 AM IST
Weather Update: दिल्ली- NCR समेत यूपी-बिहार में बढ़ने लगी ठंड, आइए जानते हैं पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
x
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक धीरे-धीरे अब सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है और अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इतना ही नहीं, उत्तर भारत में शीतलहर ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी तो वहीं दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई में आज यानी 17 दिसंबर से अगले चार-पांच दिनों तक बारिश के आसार हैं।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में भी अब सर्दी का सितम दिखने लगा है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई तो वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उसने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 91 और 39 के बीच रही. मौसम कार्यालय ने शनिवार को कुल मिलाकर आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि सुबह में कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

चेन्नई में होगी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, चेन्नई में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान-निकोबार और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.

यूपी, बिहार में बढ़ेगी ठंड

वहीं ठंड की बात करें तो उत्तर भारत में अब सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है. आने वाले दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आएगी. अगले 3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. माना जा रहा है कि बिहार, झारखंड, यूपी और उत्तराखंड में भी तापमान में गिरावट होगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story