राष्ट्रीय

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का यू-टर्न, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट

Special Coverage Desk Editor
28 Jan 2023 10:29 AM IST
Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का यू-टर्न, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट
x
Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर कड़ाके की ठंड(Cold)ने यू-टर्न ले लिया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

Weather Update: उत्तर भारत (North India Weather) के राज्यों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड(Cold)ने यू-टर्न ले लिया है। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, अगले 24 घंटों में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय से टकराएगा। इस नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। साथ ही इससे उत्तर भारत के राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी (IMD) के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो 28 जनवरी (यानी आज) से एक बार फिर मैदानी इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। फिलहाल पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से दिल्ली के लोगो को एक बार शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (minimum temperature) 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। रविवार को अधिकतम तापमान (maximum temperature) 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। साथ ही छिटपुट बारिश होने की भी संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी भी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 29 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि उत्तराखंड में 29 और 30 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा 29 और 30 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story