राष्ट्रीय

WhatsApp Proxy Feature: WhatsApp का खास फीचर, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे यूज, बहुत आसान है तरीका

Special Coverage Desk Editor
12 March 2024 12:14 PM IST
WhatsApp Proxy Feature: WhatsApp का खास फीचर, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे यूज, बहुत आसान है तरीका
x
WhatsApp Proxy Feature: WhatsApp अक्सर अपने यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने लिए अलग अलग फीचर लाता रहता है। कई फीचर ऐसे होते हैं जिसकी जानकारी बेहद ही कम लोगों को होती है।

WhatsApp Proxy Feature: WhatsApp अक्सर अपने यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने लिए अलग अलग फीचर लाता रहता है। कई फीचर ऐसे होते हैं जिसकी जानकारी बेहद ही कम लोगों को होती है। ऐसा ही एक फीचर है Proxyफीचर। इस फीचर की मदद से आप जब इंटरनेट कनेक्टेड ना हो उस वक्त आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको वॉट्सऐप को एक प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा।

कंपनी का कहना है कि प्रॉक्सी का इस्तेमाल करने से यूजर्स की हाई लेवल प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। यूजर्स की जो कॉल होती है वो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी। जिसका मतलब साफ है कि वॉट्सऐप को प्रॉक्सी करने के बाद भी आपके मैसेज और कॉल को कोई देख नहीं पाएगा।

ऐसे करें कनेक्ट

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट फीचर होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास इसका लेटेस्ट फीचर है तो आपको अपना वॉट्सऐप खोलना होगा। फिर आपको ऊपर तीन डॉट्स दिखाई देंगे जिस पर आपको क्लिक करना होगा। फिर आपको सेंटिंग का विकल्प दिखाई देगा। सेटिंग पर क्लिक करक् आपको स्टोरेज और डेटा के ऑप्शन पर जाना है फिर यहां क्लिक करके आप Proxyपर जाएं।

Proxy पर जाकर Use Proxy पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको Set Proxy पर क्लिक करना है और फिर एक प्रॉक्सी ऐड्रेस एंटर करना होगा। फिर आपको उस ऐड्रेस को सेव करना होगा। अगर ऐड्रेस एंटर करने के बाद आपको ग्रीन चेक मार्क नजर आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आप प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट हो गए हैं।

कहां मिलेगा नेटवर्क?

इस नेटवर्क को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या सर्च इंजन से आप खोज सकते हैं। लेकिन ऐसे नेटवर्क को इस्तेमाल करने के लिए ध्यान देना चाहिए कि ये एक भरोसेमंद सोर्स के जरिए क्रिएट किया गया हो।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story