कहां होगी बारिश तो कहां है बारिश का इंतजार,जानिए आज के मौसम का हाल
यूपी में तेज बारिश का अभी इंतजार बरकरार रहने वाला है, क्योंकि अगले 3 दिनों तक इसके आसार कम दिख रहे हैं. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. वहीं उमस भरी गर्मी भी परेशान करेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 18 जुलाई से यूपी में भारी बारिश हो सकती है और यह अगले 5 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना समेत कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. बाढ़ और बारिश की घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई जिले पानी में डूब गए हैं. गुजरात में तो डैम ओवरफ्लो चल रहे हैं और पुलिस की तैनाती की गई है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश जारी है, जिसके चलते कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
जानिए दिल्ली का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मौसम विभाग (IMD) बारिश को लेकर कई बार गलत साबित हो चुका है. मॉनसून की एंट्री के बाद से ही जमकर बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, आज दिल्ली में हल्की बारिश और बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा।
जानिए यूपी,बिहार में कैसा रहेगा मौसम
लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 62 दर्ज किया गया है।
बिहार के कई जिलों में आज बारिश होगी. पटना में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि आंधी तूफान के भी आसार हैं. शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट यहां भी जारी किया गया है।