राष्ट्रीय

राहुल के इस नए ऐलान से राजनैतिक माहौल गर्म, एनडीए में मचेगी खलबली

Special Coverage News
9 Jan 2019 4:18 PM IST
राहुल के इस नए ऐलान से राजनैतिक माहौल गर्म, एनडीए में मचेगी खलबली
x
File photo of Rahul Gandhi

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला हुआ हैं। राफेल मुद्दे पर वह लगातार पीएम मोदी को घेर रहे हैं तो किसानों की कर्ज माफी सहित कई मुद्दों पर वह भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्‍होंने कहा है कि पीएम मोदी के भीतर बहुत गुस्‍सा भरा है और उनकी पीएम से कभी बातचीत नहीं हुई।

राहुल ने 'गल्‍फ न्‍यूज' को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'वह मुझसे बात नहीं करते। अभिवादन में भी बस एक शब्‍द 'हैलो' बोलते हैं।' कांग्रेस अध्‍यक्ष ने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री के भीतर बहुत गुस्‍सा भरा है और वह मेरे बारे में जो कुछ भी बोलते हैं, वह उसी का नतीजा होता है।' इसके बावजूद उन्‍होंने पीएम को उन्‍हें बहुत कुछ 'सिखाने' का श्रेय दिया। उन्‍होंने कहा, 'मैं उन्‍हें लगातार सुनता हूं और बहुत गहराई से सुनता हूं।'

राहुल ने यूएई दौरे से पहले यह इंटरव्‍यू दिया है, जिसमें उन्‍होंने आगामी लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की। एक साल पहले बतौर अध्‍यक्ष कांग्रेस की कमान थामने वाले राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी ने हिन्‍दी हार्टलैंड के राज्‍यों मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद यह पहले की तुलना में अधिक आत्‍मविश्‍वास से भरी नजर आ रही है।

पार्टी की नजर अब 2019 के चुनावों पर है और कांग्रेस अध्‍यक्ष का कहना है कि उनकी प्राथमिकता इस चुनाव में पीएम मोदी को हराने की है। उन्‍होंने कहा, 'हमारा पहला उद्देश्‍य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना है। कुछ राज्‍यों में हम बेहद मजबूत स्थिति में हैं और बीजेपी को सीधी टक्‍कर दे रहे हैं। लेकिन महाराष्‍ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार सहित कई राज्‍यों में हम गठबंधन पर बात कर रहे हैं।'

यूएई के दो दिवसीय दौरे (11-12 जनवरी) पर रवाना होने से पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के साथ गठबंधन पर भी बात की। यूपी में सपा और बसपा के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के अनुमानों के बीच राहुल गांधी ने इसके संकेत भी दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश में अकेले लड़ सकती है। उन्‍होंने कहा, 'हमें यूपी में कमतर नहीं आंका जाना चाहिए... हम यूपी में अपनी क्षमताओं को लेकर बेहद आश्‍वस्‍त हैं।'

Next Story