राष्ट्रीय

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, भारत में पहली बार 24 घंटे में 52,123 मरीज, 775 मौतें

Arun Mishra
30 July 2020 10:01 AM IST
नहीं थम रहा कोरोना का कहर, भारत में पहली बार 24 घंटे में 52,123 मरीज, 775 मौतें
x
देश भर में मरीजों की संख्या करीब 16 लाख पहुंच गई है.

दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 1.70 करोड़ पार कर गई है और 6.64 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 45 लाख से ज्यादा है. वहीं ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 25 लाख हो गया है. इधर, देश में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में देश भर में 52,123 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश भर में मरीजों की संख्या करीब 16 लाख पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 775 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 34968 पहुंच गया है.

भारत में कोरोना मामलों में सबसे बड़ा उछाल

गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,123 मामले सामने आए हैं. यह पहली बार जब कोरोना मामलों की संख्या एक दिन में 50 हजार के पार गई है.

पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए मामलों की संख्या- 52,123

पिछले 24 घंटे में दर्ज मौतें- 775

भारत में एक्टिव केस - 528242

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1020582

कुल मौतें- 34968

कुल कोरोना मामले- 1583792

दिल्ली में लगातार सुधर रहे हालात

दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात लगातार सुधर रहे हैं. देश की राजधानी में रिकवरी रेट करीब 89 फीसदी हो गया है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 6 हज़ार से कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 35 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 33 हजार से ज्यादा है.

Next Story