राष्ट्रीय

Youtuber Elvish Yadav: एल्विश यादव की नहीं कम हो रही मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुआ FIR

Special Coverage Desk Editor
11 March 2024 4:48 PM IST
Youtuber Elvish Yadav: एल्विश यादव की नहीं कम हो रही मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुआ FIR
x
Youtuber Elvish Yadav: जाने माने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव लंबे समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन पर मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। दरअसल, अब उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया है।

Youtuber Elvish Yadav: जाने माने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव लंबे समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन पर मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। दरअसल, अब उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया है। एल्विश यादव ने अब पीपल फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी और न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया से जुड़े गौरव और सौरभ गुप्ता को जान से मारने और घर से उठा लेने की धमकी दी है। जिसकी लिखित शिकायत नंदग्राम थाना पुलिस में कराई गई है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यूट्यूबर के खिलाफ अलग अलग थानों में मामले दर्ज हैं। सबसे पहले उनके खिलाफ नोएडा और गुरुग्राम के फार्म हाउस और बड़े क्लबों में कोबरा सांप और उनका जहर सप्लाई करने के आरोप में मामले दर्ज किए गए। फिर हाल ही में एल्विश ने कुछ गुंडों के साथ मिलकर यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न की पिटाई की थी। जिसे लेकर गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं अब ये केस जहां नंदग्राम थाना पुलिस में केस दर्ज कराया गया है।

शनिवार को एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मैक्सटर्न से मारपीट को लेकर सफाई भी दी है। यूट्यूबर ने कहा कि सागर ठाकुर ने पहले उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी थी। एल्विश ने ये भी कहा कि अपने पेरेंट्स के लिए कोई नहीं सुनता, इसीलिए उन्होंने ये मारपीट की। इससे पहले उनके रेव पार्टी वाले केस की बात करें तो NGO पीएफए (मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स) के वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की गई थी।

FIR में लिखा गया था कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ दिल्ली एनसीआर के फार्म हाउस में वीडियो शूट कराता है। गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सापों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है। इस मामले को लेकर एल्विश ने खुद को बेकसूर बताया था। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा था- मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। आरोपों में मेरा नाम खराब न करें।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story