B'Day Special : माधुरी दीक्षित के 15 सुपरहिट गाने जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे

मुंबई : बॉलीवुड में धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित 50 साल की हो गई हैं. सोमवार को माधुरी अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं. 15 मई, 1967 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था. महज 3 साल की उम्र से उन्होंने कथक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. वे प्रोफेशनल कथक डांसर हैं. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध (1984) में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली माधुरी ने बेजोड़ एक्टिंग के साथ डांसिंग स्किल्स दिखाकर लाखों दिलों को जीता है.
माधुरी डॉक्टर बनना चाहती थीं और फिल्मों में आने से पहले माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर रही थीं. अपने करियर के शिखर पर माधुरी ने उस वक़्त सबको चौंका दिया जब उन्होंने शादी करके इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया. 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की और कॉलराडो में बस गईं लेकिन अब वो वापस आई हैं. इन दिनों वह अपने एक चैनल की लान्चिंग में व्यस्त हैं.
माधुरी के बर्थडे के मौके पर एक नजर डालते हैं उनके सबसे पॉपुलर गानों पर, जिसे आज भी फैन्स सुनना पसंद करते हैं...
Next Story