लाइफ स्टाइल

GST पर रैपर बाबा सहगल ने पेश किया गाना, देखें video

Special Coverage News
2 July 2017 10:53 AM IST
GST पर रैपर बाबा सहगल ने पेश किया गाना, देखें video
x
रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के समर्थन में एक रैप गीत लॉन्‍च किया है।
नई दिल्‍ली: रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के समर्थन में एक रैप गीत लॉन्‍च किया है। शनिवार को सहगल ने यूट्यूब पर गाना लांच किया और ट्वीट किया, "लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं।

GST आज पेश हो गया। कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो। खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा।" सहगल हालिया रिलीज फिल्म 'बैंक चोर' में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म के लिए 'बाए, बाबा और बैंक चोर' गाना लिखा, गाया और इसे धुनों से भी सजाया।

जीएसटी भारत की आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधार है, जिसे शनिवार रात संसद भवन में एक विशेष समारोह के दौरान राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍यरात्रि को लॉन्‍च किया, जिसके बाद यह कर प्रणाली देशभर में लागू हो गई।
Next Story