लाइफ स्टाइल

फिर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, लोगो ने कहा- खाना नहीं है घर में...

Special Coverage News
15 July 2017 2:46 PM IST
फिर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, लोगो ने कहा- खाना नहीं है घर में...
x
एक बार फिर दीपिका को निशाना साधते उनके फैन्स ने ट्रोलर्स किया. दरअसल, इंस्टाेग्राम पर इंटरनेशनल मैग्जीोन वैनिटी फेयर-यूके के लिए कराए गए अपने फोटोशूट का एक फोटो दीपिका ने अपने इंस्टारग्राम पर शेयर किया है.

नई दिल्लीं: दीपिका पादुकोण कुछ दिन पहले एक मैगजीन के लिए बेहद हॉट फोटोशूट करवाया था. उनका ये फोटोशूट यूं तो काफी खूबसूरत था, लेकिन कुछ लोगों को उनका ये बोल्ड अंदाज पसंद नहीं आया था. और एक बार फिर दीपिका को निशाना साधते उनके फैन्स ने ट्रोलर्स किया. दरअसल, इंस्टाेग्राम पर इंटरनेशनल मैग्जीोन वैनिटी फेयर-यूके के लिए कराए गए अपने फोटोशूट का एक फोटो दीपिका ने अपने इंस्टारग्राम पर शेयर किया है.

इस ब्लैनक एंड वाइट फोटो में दीपिका ब्लैदक ड्रेंस में नजर आ रही हैं. वैनिटी फेयर मैगजीन के जूलरी एडिशन के लिए कराए गए इस फोटोशूट में दीपिका के गले में एक खूबसूरत नेकलेस भी नजर आ रहा है, लेकिन दीपिका के इस फोटो पर कई लोगों ने उन्हेंख बेहद दुबली दिखने के लिए ट्रोल कर दिया है. किसी ने तो दीपिका को 'कुछ खा लो' को किसी ने उन्हेंख 'खाना नहीं है घर में...' जैसी सलाह दे दी है.


<blockquote class="instagram-media" data-instgrm-captioned data-instgrm-version="7" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:658px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);"><div style="padding:8px;"> <div style=" background:#F8F8F8; line-height:0; margin-top:40px; padding:50.0% 0; text-align:center; width:100%;"> <div style=" background:url(); display:block; height:44px; margin:0 auto -44px; position:relative; top:-22px; width:44px;"></div></div> <p style=" margin:8px 0 0 0; padding:0 4px;"> <a href="https://www.instagram.com/p/BWeWfU7B4wf/" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank">@vanityfair @vanityfairuk</a></p> <p style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; line-height:17px; margin-bottom:0; margin-top:8px; overflow:hidden; padding:8px 0 7px; text-align:center; text-overflow:ellipsis; white-space:nowrap;">A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on <time style=" font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; line-height:17px;" datetime="2017-07-13T05:00:39+00:00">Jul 12, 2017 at 10:00pm PDT</time></p></div></blockquote> <script async defer src="//platform.instagram.com/en_US/embeds.js"></script>

@vanityfair @vanityfairuk

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपिका को 'कुपोषण' और 'टाइफाइड' का मरीज कहकर उनका मजाक उड़ाया है. कई यूजर्स ने उन्हें कुछ खाने और वजन बढ़ाने की सलाह तक दे डाली. ब्लैक कलर की स्लिप ड्रेस में दीपिका की इस तस्वीर पर लगभग 5 लाख से ज्यातदा कमेंट आ चुके हैं. लेकिन जहां कई लोग दीपिका का मजाक उड़ा रहे हैं तो कई लोग उनके बचाव में भी कमेंट कर रहे हैं और ट्रोल करने वालों को लताड़ा भी है.
बता दें, दीपिका के इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से भी ज्यादा फोलोअर्स हैं. वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

Next Story