- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- लॉन्च होते ही गूगल ने...
लाइफ स्टाइल
लॉन्च होते ही गूगल ने बैन किया पूनम पांडे एप, जानिए क्यों
Kamlesh Kapar
19 April 2017 4:33 PM IST
x
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपने बोल्ड अंदाज के कारण वैसे तो कई बार खबरों में आ चुकी है, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बता दे कि सोमवार को बड़े धूमधाम से पूनम ने एक ऐप को लॉन्च किया था लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्होंने खुद ही ट्वीट करके ये भी बता दिया कि उनका ऐप अब गूगल पर मौजूद नहीं है और उसे डाउनलोड करने में यूजर्स को समस्या आ रही है।
Google has suspended the App..but the Android users can directly download #ThePoonamPandeyApp from my website https://t.co/tNXblbfKeF
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) April 17, 2017
दरअसल, पूनम ने इस ऐप में अपनी तीन तस्वीरें डाली थीं जिसे गूगल ने आपत्तिजनक मानते हुए इस ऐप को बैन कर दिया। हालाँकि इसके बाद पूनम ने यह भी बताया कि एंड्रायड यूज़र्स इस एप को पूनम पांडे की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस एप में पूनम पांडे का हॉट अवतार नज़र आ रहा है।
Next Story