- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- विक्रम भट्ट से कमाल...
लाइफ स्टाइल
विक्रम भट्ट से कमाल राशिद खान ने मांगी माफी, पढ़े क्या है मामला
Special Coverage news
4 July 2016 7:30 PM IST
x
मुंबई: कमाल राशिद खान ने विक्रम भट्ट और मीरा चोपड़ा को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद विक्रम ने उसके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया था। लेकिन अब केआरके ने अपने किए पर माफी मांगी है।
केआरके ने आरोप लगाया था कि विक्रम भट्ट ने एक नामी प्रोड्यूसर के पास '1920 लंदन' की एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा को अपना काम निकलवाने के लिए भेजा था। इसके साथ ही विक्रम ने कमाल खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के खिलाफ दिए अभद्र और अपमानजनक बयानों को आड़े हाथों लिया है।
विक्रम भट्ट के बयान की प्रतिक्रिया पर कमाल खान ने लिखा, आज मैंने विक्रम भट्ट को देखा और उन्होंने कहा कि केआरके के पास बड़ी सोशल मीडिया पॉवर है तो उन्हें फैसला करना चाहिए कि वह क्या चाहते हैं। 100 प्रतिशत लोग उनके बयान से सहमत हैं, इसलिए विक्रम भट्ट ने मुझे सही रास्ता दिखाया है।
उन्होंने लिखा, मुझे अच्छी सलाह देने के लिए विक्रम भट्ट को धन्यवाद और अगर मैंने आपका दिल दुखाया है तो इसके लिए माफ करें। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। बॉलीवुड के लोगों का अगर मैंने दिल दुखाया है तो वह भी मुझे माफी करें। केआरके में इस बदलाव पर भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनकी माफी को स्वीकार कर उनकी प्रशंसा की।
बता दें कि कमाल खान ने प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी, माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, सनी लियोन, बिपाशा बसु और नरगिस फाखरी जैसी एक्ट्रेस पर भद्दे कमेंट कर चुके हैं।
Special Coverage news
Next Story