लाइफ स्टाइल

मधुर भंडारकर की हत्‍या की साजिश रचने के जुर्म में प्रीति जैन को तीन साल की सजा

Kamlesh Kapar
28 April 2017 2:12 PM IST
मधुर भंडारकर की हत्‍या की साजिश रचने के जुर्म में प्रीति जैन को तीन साल की सजा
x
model Praty Jain gets three years jail
मुंबई : सिविल एवं सेशन कोर्ट ने मॉडल प्रीति जैन को फिल्‍म डायरेक्टर मधुर भंडारकर की हत्‍या की साजिश रचने के जुर्म में तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

बता दे कि प्रीति जैन ने इससे पहले भंडारकर पर रेप का आरोप लगाया था। कोर्ट ने अपने फैसले में प्रीति के दो अन्‍य साथियों नरेश परदेशी और शिवराम दास को साजिश रचने और अपराध में मदद के जुर्म में तीन साल की सजा सुनाई है। दो अन्‍य साथियों को सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया।
Next Story