लाइफ स्टाइल

सनी लियोन ने किया एक और खुलासा में एसी नहीं हूँ जैसी ....?

सनी लियोन ने किया एक और खुलासा में एसी नहीं हूँ जैसी ....?
x

फिल्मों में अपनी अदाकारी बोल्डनेश और आइटम नंबर के कारण जाने जानी वाली मशहूर अदाकारा सनी लियोन ने अपने स्वाभाव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. सनी ने कहा कि वो बिलकुल भी वैसी नहीं है जैसी लोग मुझे समझते है. में एक बेहद शर्मीली स्वाभाव की हूँ और हमेशा एसी ही रहूंगी.










सनी ने कहा कि वो स्वाभाव में बहुत ही सीधी साधी और बेहद शर्मीली है. इसके लिए लोग मेरी बात पर यकीन करें या ना करें लेकिन में बिलकुल ही इससे अलग हूँ. जब भी में किसी आयोजन, कार्यक्रम या अवार्ड प्रोग्राम में होती हूँ तो बहुत ज्यादा शर्माती हूँ. जिस पर शायद ही कोई यकीन करेगा.



सनी ने कहा कि जैसा लोग मुझे टीवी पर देखते है मै वैसी बिलकुल नहीं हूँ, में लोंगों से मिलकर हाय हेलो करती हूँ लेकिन इससे आगे कुछ भी कहना मुझसे मुश्किल हो जाता है. लोग इस बात पर शायद यह भी कहते होंगें कि में घमंडी हूँ लेकिन में बिलकुल ऐसी नहीं हूँ में शर्मीली हूँ और शर्मीली ही रहूंगी.

Next Story