लाइफ स्टाइल

'द ग्रेट खली' के स्टाइल में सनी लियोन ने कर दी मेकअप आर्टिस्ट पिटाई, विडियो हुआ वायरल

Special Coverage News
2 Aug 2016 6:58 PM IST
द ग्रेट खली के स्टाइल में सनी लियोन ने कर दी मेकअप आर्टिस्ट पिटाई, विडियो हुआ वायरल
x
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन फाइटर 'द ग्रेट खली' की बहुत बड़ी फैन है। हाल ही में सनी को खली से मिलने का मौका भी मिला था। कुछ ही दिन पहले उनकी मुलाकात द ग्रेट खली से एक हवाई यात्रा के दौरान हुई थी। इस अचानक हुई मुलाकात की तस्वीर सनी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा था कि उनका बचपन का सपना पूरा हो गया।

अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह 'द ग्रेट खली' की तरह ही फाइट कर रही हैं। उन्होंने अपने जू
नियर मेकअप आर्टिस्ट
को ही पीट डाला। वीडियो में सनी लियोनी खली की तरह ही हाव-भाव दिखाती और दांव-पेंच इस्तेमाल करती हुई दिख रही है। सनी ने जूनियर को बिल्कुल उसी तरह से जमीन पर गिरा कर पीटा, जैसे खली रिंग में करते
हैं।

Haha yup I'm weird! But I had to pull out the the great Khali vice grip! @sunnyrajani @tomasmoucka

A video posted by Sunny Leone (@sunnyleone) on

वैसे यह सबकुछ महज एक खेल था। सनी ने अपने मेकअप आर्टिस्ट पर फाइटिंग के दांव आजमाए लेकिन मस्ती में। वीडियो देखकर कोई भी सनी का यह रूप देख दंग रह जाएगा। वह किसी रेसलिंग रिंग में उतरे फाइटर की तरह ही लग रही हैं।
Next Story