- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- देखिए, टाइगर श्रॉफ की...
लाइफ स्टाइल
देखिए, टाइगर श्रॉफ की 'ए फ्लाइंग जट्ट' का टीजर रिलीज
Special Coverage News
8 July 2016 3:25 PM IST
x
क्या आप पहचान सकते हैं, इस तस्वीर में आसमान में बादलों के बीच उड़ान भरता दिख रहा यह सिख सुपरहीरो कौन है...?
हम जानते है कि आप नहीं पहचान पाओगे। चलिए हम आपको बताते है। ये है फिल्म बागी और हीरोपंती के हीरो टाइगर श्रॉफ, जी हाँ ये जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ही है, जो नीली ड्रेस में आसमान में उड़ रहे है।
उनकी आने वाली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में टाइगर एक सुपरहीरो बने हैं।
इस मोशन पोस्टर के मुताबिक, रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित 'ए फ्लाइंग जट्ट' का टीज़र 8 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा, और फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी... फिल्म में टाइगर के साथ जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, लेकिन फिलहाल पोस्टर में उनका कहीं ज़िक्र नहीं है...
'ए फ्लाइंग जट्ट' के रिलीज हुए एक मिनट के टीजर में टाइगर और नाथन अपनी अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के सुपरहीरो की बात की जाए जो टाइगर श्रॉफ 26 साल में इंडस्ट्री के सबसे यंग सुपरहीरो बन गए हैं। क्योंकि इससे पहले सुपरहीरो थीम पर रिलीज हुई फिल्मों जैसे 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रा वन' में शाहरुख की उम्र 46 साल है, और रितिक रोशन अभिषेक बच्चन की रिलीज हुई फिल्मों 'कृष' और 'द्रोणा' में दोनों स्टार्स की उम्र 32 साल थी।
बॉलीवुड के नए अभिनेताओं की जमात में शुमार किए जाने वाले, और 'एबीसीडी 2' में रेमो के साथ काम कर चुके वरुण धवन ने ट्विटर पर पोस्टर की तारीफ करते हुए लिखा, "सुपर्ब पोस्टर, सर... अलग ही दुनिया दिखाई देती है..."
यहां देखिए, टाइगर श्रॉफ की 'ए फ्लाइंग जट्ट' एक्शन से भरपूर टीजर
Special Coverage News
Next Story