लाइफ स्टाइल

VIDEO : सुशांत-कृति की फिल्म 'राब्ता' का ट्रेलर रिलीज, बहुत कुछ बयां करती है ये लव स्टोरी

Arun Mishra
17 April 2017 6:38 PM IST
VIDEO : सुशांत-कृति की फिल्म राब्ता का ट्रेलर रिलीज, बहुत कुछ बयां करती है ये लव स्टोरी
x
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'राब्ता' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दिनेश विजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर में सुशांत 'शिव' और कृति 'सायरा' का किरदार निभाती दिख रही हैं. बहुत कुछ बयां करती है ये लव स्टोरी.

प्यार और दोस्ती से भरी इनकी लव-स्टोरी में टि्वस्ट लाते हैं 'नीरजा' फेम एक्टर जिम सर्भ. लव-ट्राएंगल और पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म का ट्रेलर किसिंग और फाइटिंग सीन्स से भरा है. फिल्म का ट्रेलर एक था राजा और एक थी रानी की कहानी से शुरू होता है.

बता दें कि होमी अदजानिया, दिनेश विजन और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी

आप भी देखें ट्रेलर -

Next Story