Archived

खुशखबरी: छात्रों और सैनिकों समेत इन लोगों को Air India देगी किराए में 50% की छूट

Vikas Kumar
1 Sep 2017 2:43 PM GMT
खुशखबरी: छात्रों और सैनिकों समेत इन लोगों को Air India देगी किराए में 50% की छूट
x

नई दिल्ली : अक्सर नए-नए ऑफर और डिस्काउंट के लिए जाने जानी वाली सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को किराए में छूठ को लेकर बड़ी घोषणा की है। एयर इंडिया ने छात्रों और सैनिकों समेत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल किराए में आज से 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है।

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ये सुविधा सेवारत सैनिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए होगी और इसके अलावा यात्रा के समय 60 साल की उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक भी इस छूट का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही छात्रों के लिए उम्र सीमा 12 से 26 साल रखी गयी है।

दरअशल ये सुविधा उन छात्रों को मिलेगी जो केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त अथवा सहायता प्राप्त संस्थानों में कम से कम एक साल के पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे है। एयर इंडिया के अनुसार, यह सुविधा 01 सितंबर से शुरू हो गयी है।

आपको बता दें कि एयर इंडिया की यह सुविधा घरेलू मार्गों पर इकोनॉमी श्रेणी के लिए मान्य होगी और मूल किराये की चुनिंदा सीमा पर लागू होगी। इसके लिए यात्रियों को बुकिंग कम से कम सात दिन पहले ही करानी होगी।

Next Story