Archived
खुशखबरी हवाई जहाज से कम होगा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया: सुरेश प्रभु
Special Coverage News
21 July 2016 12:51 PM IST
x
नई दिल्ली: बुधवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक बड़ा ऐलान किया। जिससे यात्रियों में ख़ुशी की लहर जाग उठी है। प्रभु ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर अगले 6 साल में बनकर तैयार हो जाएगा और इस ट्रेन का किराया हवाई जहाज के किराए से भी कम होगा। लेकिन यात्रियों इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
रेल मंत्री ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि यह महात्वाकांक्षी परियोजना मुमकिन है और हाई-स्पीड ट्रेन का प्रोजेक्ट कॉस्ट-इफेक्टिव होगा। मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के 508 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे में पूरा करने की उम्मीद जताई गई है।
अभी दुरंतो एक्सप्रेस इस दूरी को पूरा करने में 7 घंटे लगाती है। माना जा रहा है कि इसकी अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा और ऑपरेटिंग स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
मोदी सरकार हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के लिए जापान से तकनीकी और आर्थिक मदद ले रही है। जापानी इंटरनेशनल एजेंसी ने इस प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी स्टडी पहले ही पूरी कर ली है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 97,636 करोड़ रुपये है और इसका 81 फीसदी हिस्सा लोन के रूप में जापान देगा।
प्रॉजेक्ट कॉस्ट में कॉस्ट बढ़ोतरी, निर्माण के दौरान ब्याज और इंपोर्ट ड्यूटी भी शामिल है। इस प्रॉजेक्ट के लिए जापान 50 साल के लिए 0.1 फीसदी सालाना ब्याज दर पर सॉफ्ट लोन देगा। लोन अग्रीमेंट के तहत सिग्नल और पावर सिस्टम के लिए उपकरणों का निर्यात जापान से करना होगा।
प्रभु ने बताया कि रेलवे ने सेमी-हाई स्पीड रेल के लिए 9 कॉरिडोर की पहचान की है। ये कॉरिडोर हैं- दिल्ली-चंडीगढ़, चेन्नई-बंगलुरु-मैसूर, दिल्ली-कानपुर, नागपुर-बिलासपुर, मुंबई-गोवा, मुंबई-अहमदाबाद, चेन्नई-हैदराबाद और नागपुर-सिकंदराबाद शामिल हैं।
Special Coverage News
Next Story