Archived
खुशखबरी: डीजल 2.01 रूपये और पैट्रोल 1.42 पैसे सस्ती
Special Coverage News
31 July 2016 6:58 PM IST
x
देश के आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की खबर है. एक महीने के अंदर लगातार तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. पेट्रोल 1.42 रुपये और डीजल 2.01 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. नई दरें रविवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.
#FLASH Petrol & diesel prices reduced by Rs 1.42/litre & Rs 2.01/litre respectively with effect from midnight tonight.
— ANI (@ANI_news) July 31, 2016
लगातार 7 बार बढ़ोतरी के बाद तीसरी बार कटौती
इसके पहले 15 जुलाई को पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे और डीजल 42 पैसे लीटर सस्ता हो गया था. इससे पहले 30 जून को पेट्रोल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. ये गिरावट लगातार 7 बार बढ़ोतरी के बाद हुई थी.
15 जून हो हुई थी कीमतों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि 15 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. 15 जून को पेट्रोल कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल कीमतों में 1.26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. वहीं इससे पहले 31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये महंगा किया गया था .
Special Coverage News
Next Story