Archived

इस बैंक के ATM से पाएं 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

Special Coverage News
21 July 2017 1:40 PM IST
इस बैंक के ATM से पाएं 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, जानें पूरी प्रक्रिया
x

नई दिल्ली : अगर आप अपनी निजी जरुरतों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आपको लोन लेना है तो लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है और न ही लंबी चौड़ी काजगी कार्रवाई करने की जरुरत है। जी हां, अब आप सीधे अपने एटीएम से लोन के पैसे प्राप्त कर सकते है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) अपने एटीएमों के माध्यम से 15 लाख रुपये तक का निजी रिण उपलब्ध कराएगा। आप ICICI बैंक के किसी भी ATM से 15 लाख तक का लोन आसानी से निकाल सकते हैं।

किस किस को मिल सकता है ये लोन

आपको बता दें ये सुविधा चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलेगी भले ही उन्होंने पहले ऐसे किसी लोन के लिए आवेदन नहीं दिया हो। ICICI बैंक के मुताबिक कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने पहले कभी लोन के अप्लाई न किया हो वो किसी भी एटीएम से लोन ले सकता है। बैंक ने एक बयान में कहा कि यदि कोई ग्राहक यह लोन लेना चाहता है तो वह पांच साल के लिए 15 लाख रुपये तक ले सकता है। यह राशि तुरंत उसके खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी।

ICICI बैंक के कार्यकारी निदेशक अनुप बागजी ने कहा कि इससे ग्राहकों को पर्सनल लोन हासिल करने में आसानी होगी।

कैसे मिलेगा लोन

लोन सूचना कंपनियों की रिपोर्ट के आधार पर बैंक पहले लोन लेने वाले ग्राहकों को परखेगा, उसके बाद उन्हें इस सुविधा की पेशकश के बारे में निर्णय करेगा। ऐसे ग्राहकों को ATM पर लेन-देन के बाद ATM स्क्रीन पर एक संदेश प्राप्त होगा जिसमे यह बताया जाएगा कि वे पर्सनल लोन ले सकता हैं या नहीं।

क्या है ATM से लोन लेने की प्रक्रिया

ATM से लोन लेने के लिए आपको किसी तरह के कागजात जमा करने की जरुरत नहीं है। बल्कि बैंक के पास मौजूद आपके डॉक्‍युमेंट्स के आधार पर आपकी एलिजिब्लिटी चेक करने के बाद ही आपको एटीएम पर पर्सनल लोन का ऑप्‍शन देता है।

जब आप ATM पर लोन अमाउंट एंटर करते हैं, तो महज कुछ मिनटों के भीतर आपके अकाउंट में लोन क्रेडिट कर दिया जाता है। आप ATM पर लोन अमाउंट सेलेक्‍ट करेंगे। उसके चंद मिनटों में ही आपको फोन आएगा। जिसमें बैंक आपको प्रोसेसिंग फी, टेन्‍योर और इंटरेस्‍ट समेत अन्‍य जानकारी देगा। आप जैसे ही बैंक की सारी जानकारी समझ लेंगे और नियम व शर्तों को मान लेंगे। उसके बाद तुरंत ही आपके अकाउंट में लोन अमाउंट क्रेडिट कर दी जाएगी।

Next Story