लाइफ स्टाइल

गिरगिट से डराए जाने पर एंकर पर भड़के शाहरुख खान, फिर जो हुआ..देखिए विडियो - Page 2

Arun Mishra
6 Jun 2017 12:26 PM IST
Photo : YouTube
शाहरुख को नकली गिरगिट से डराया गया और शाहरुख फीमेल होस्ट के साथ गड्ढे में जा गिरे..?


वैसे भी शाहरुख ने इस शो में आने के लिए पूरे 2 करोड़ लिए थे। शो के एंकर ने शाहरुख के साथ ट्विटर पर सेल्फी भी शेयर की है जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, जिस अंदाज में शाहरुख, रुमेज़ से बात करते हैं और मुस्कुराते हैं, उसे देखकर ऑडियंस कह रही है कि यह प्रैंक भी स्क्रिप्टेड था। हालांकि, वह फोटो इस विडियो के पहले का है या बाद का बता पाना मुश्किल है।



Next Story