लाइफ स्टाइल

CannesFilmFestival : ऐश्‍वर्या राय ने कुछ यूं बिखेरा अपनी खूबसूरती का जलवा, See PHOTOS

Arun Mishra
20 May 2017 10:52 AM IST
CannesFilmFestival : ऐश्‍वर्या राय ने कुछ यूं बिखेरा अपनी खूबसूरती का जलवा, See PHOTOS
x
Photo : Twitter
Aishwarya Rai Bachchan Looks Like a Princess At Cannes 2017
मुंबई : कान फिल्‍म फेस्टिव में पहुंची ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने शुक्रवार को रेड कारपेट पर शानदार शुरुआत की। ऐश्वर्या इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर 16वीं बार चल रही हैं। वो यहां मेकअप ब्रांड लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर शिरकत करती हैं। ऐश्‍वर्या ने अपने इस पहले दिन के लिए डिजाइनर माइकल सिन्‍को के डिजाइनर ब्‍लू कलर के ब्रोकेड बॉल गाउन को चुना। ऐश्‍वर्या रेड कारपेट पर किसी राजकुमारी जैसी नजर आ रही थीं।

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने अपने लुक से सारी निगाहे अपनी तरफ मोड़ लीं. ऐश्‍वर्या यहां कॉस्‍मेटिक ब्रांड लॉरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्‍व करने पहुंची हैं। ऐश्‍वर्या इस फेस्टिवल में हिस्‍सा लेने के लिए अपनी 5 साल की बेटी आराध्‍या के साथ पहुंची हैं।

इससे पहले, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने ग्रीन गाउन पहना हुआ था। यह फ्लोरल गाउन नीचे से ट्रांसपेरेंट है। L'Oréal Paris India ने ट्वीट कर ऐश्वर्या का लुक रिवील किया। उन्होंने रोज लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप किया था। हाथ में ब्रेसलेट और रिंग भी पहनी हुी थी।

2002 में पहली बार उन्होंने इसके रेड कारपेट पर 'देवदास' को पेश किया।


Next Story