लाइफ स्टाइल

शाहिद कपूर की फिल्मी साली अब हो गई है बेहद बोल्ड, तस्वीरें उड़ा देंगीं होश!

Arun Mishra
22 Aug 2017 5:09 PM IST
शाहिद कपूर की फिल्मी साली अब हो गई है बेहद बोल्ड, तस्वीरें उड़ा देंगीं होश!
x
Photo Credit : Instagram/amoopointofview
अमृता प्रकाश अब सिर्फ बड़ी ही नहीं, बल्कि वो काफी सुंदर, बोल्ड और सेक्सी हो गई हैं..

मुंबई : शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह' एक सुपर हिट फिल्म थी। यह फिल्म दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही। आपको इस फिल्म में अमृता अरोड़ा की बहन का किरदार निभाने वाली छुटकी तो याद होगी। इस फिल्म में छुटकी को काली और बदसुरत दिखाया गया था। लेकिन असल में वह बहुत ही गोरी और सुंदर है।

विवाह फिल्म की छुटकी अमृता प्रकाश अब सिर्फ बड़ी ही नहीं, बल्कि वो काफी सुंदर, बोल्ड और सेक्सी हो गई हैं। अमृता अरोड़ा की बहन का किरदार निभाने वाली छुटकी को काली और बदसुरत दिखाया गया था। लेकिन असल में वो बहुत ही गोरी और सुंदर है।

Image Title


जब वो 4 साल की थीं, तभी से फिल्मों में काम कर रही हैं। जयपुर की रहने वाली अमृता अब टीवी की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं।



'विवाह'फिल्म की चुटकी अब बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के होश उड़ा सकने की काबिलियत रखती हैं।


अमृता प्रकाश अब सिर्फ बड़ी ही नहीं, बल्कि वो काफी सुंदर, बोल्ड और सेक्सी हो गई हैं।


अमृता प्रकाश ने 'डाबर', 'रसना', 'सनसिल्क' समेत देश के कई बड़े ब्रांड्स के लिए 50 से ज्यादा कर्मिशि‍यल ऐड किए हैं।


अमृता ने मंबई यूनि‍वर्सिटी से कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली है।

Next Story