लाइफ स्टाइल

BIRTH DAY SPECIAL: कभी पेट्रोल पंप पर तेल बेचती थी मुग्धा

Special Coverage News
26 July 2017 1:58 PM IST
BIRTH DAY SPECIAL: कभी पेट्रोल पंप पर तेल बेचती थी मुग्धा
x
कभी भी इस सब्जेक्ट की क्लास बंक नहीं करती थी। मराठी मीडियम स्कूल में पढ़ीं मुग्धाक शुरुआती दिनों में तेल बेचती थीं। जिसके लिए उन्हें एक दिन का 100 रुपए मिलता था।

फिल्म 'फैशन' से चर्चा में आने वाली मुग्धाे गोडसे आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। 1986 में मुग्धाल का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में पुने में हुआ था। मुग्धा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका फेवरेट सबजेक्ट इकोनॉमिक्स था। वह कभी भी इस सब्जेक्ट की क्लास बंक नहीं करती थी। मराठी मीडियम स्कूल में पढ़ीं मुग्धाक शुरुआती दिनों में तेल बेचती थीं। जिसके लिए उन्हें एक दिन का 100 रुपए मिलता था।

ये बात खुद मुग्धाु ने एक दिए इंटरव्यू में कबूली थी। उन्होंने कहा था कि वो पेट्रोल पंप पर सेल्स गर्ल का काम करती थी। जिसके लिए उन्हें 100 रुपए मिलते थे। मुग्धाी का जीवन काफी कष्टों में बीता है।
पढ़ाई के साथ मुग्धाउ ने मॉडलिंग करना शुरू की और फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया। मुग्धा साल 2004 में हुए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की सेमी फायनलिस्ट रहीं। मुंबई आने के बाद मुग्धां ने कई ऐड फिल्म में काम किया। लेकिन मुग्धाय को पहचान फिल्म 'फैशन' से मिली।
'फैशन' में मुग्धान के परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया ‌था। इसके बाद मुग्धाे ने 'ऑल द बेस्ट', 'जेल', 'विल यू मैरी मी' 'हीरोइन' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' में भी काम किया। लेकिन मुग्धा को ज्यादा सफलता नहीं मिली।
मुग्धाश साल 2011 में जी मराठी के रियलिटी शो 'मराठी पाउल पड़ते पुढ़े' में बतौर जज नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया। मुग्धा ने कई इंटरनेशनल रैंप शो पर भी वॉक किया है।
फिल्मों और मॉडलिंग के अलावा मुग्धाी अपने लिंक अप और कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से भी चर्चा में रहीं। मुग्धा' का नाम रनबीर शौरी, मधुर भंडारकर और राहुल देव के साथ जुड़ चुका है। फिलहाल मुग्धा् अपने से 18 साल बड़े राहुल के साथ लिव इन में रह रही हैं।
उन्होंने खुद राहुल के साथ अपने रिश्ते की बात कबूली थी। मुग्धाज अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। दोनों सोनी टीवी के कपल रियलिटी शो में भी साथ दिख चुके हैं।
इस शो को अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने होस्ट किया था। बता दें कि राहुल देव ने 1998 में रीना से शादी की थी। साल 2009 में रीना की कैंसर से मौत हो गई थी। राहुल का एक बेटा भी है।
राहुल और मुग्धा का शादी करने का कोई इरादा नहीं है। इसके अलावा मुग्धाा फिल्म 'हेल्प' में अपने बिकिनी सीन को लेकर भी चर्चा में आई थीं।


Next Story