लाइफ स्टाइल

संजय दत्त के बर्थडे पर फिल्म 'भूमि' का रिलीज हुआ नया पोस्टर

Special Coverage News
29 July 2017 1:17 PM IST
संजय दत्त के बर्थडे पर फिल्म भूमि का रिलीज हुआ नया पोस्टर
x
'भूमि' से वापसी कर रहे संजय का फिल्म से दूसरा लुक पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म के पोस्टर में संजय खून से लथपथ एक गंभीर लुक देते हुए नजर आ रहे हैं.
संजय दत्त आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई, 1959 को हुआ था. 5 साल की सजा काटने से 8 महीने पहले रिहा हुए संजय दत्त अब जल्दग ही फिल्मन 'भूमि' से अपना कमबैक करने वाले हैं
ओमुंग कुमार की फिल्म 'भूमि' से वापसी कर रहे संजय का फिल्म से दूसरा लुक पोस्टर जारी किया गया है. फिल्म के पोस्टर में संजय खून से लथपथ एक गंभीर लुक देते हुए नजर आ रहे हैं.


'भूमि' एक पिता और बेटी के अनमोल रिश्ते को दर्शाती है. इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर जारी किया जा चूका है. उस पोस्टर को देखकर ये मालूम हो रहा था कि फिल्म एक्शन से भरी है. अब फिल्म का ये नया पोस्टर दर्शकों को उत्सुकता से भर देगी.
इस फिल्म के लिए संजय पिछले कुछ महीनो से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म की टाइट शेड्यूल के चलते वो परिवार को भी खास समय नहीं दे पा रहे थे. इसलिए जब वो आगरा में शूट कर रहे थे तब उनकी पत्नी मान्यता और उनके बच्चे उनसे मिले फिल्म के सेट पर पहुंचे थे

Next Story