कटरीना ने शेयर की इस महिला सिपाही की कहानी, नहीं थी इसकी किसी को उम्मीद

मशहूर कलाकार कटरीना कैफ हाल ही में इंस्टाग्राम पर आई हैं और आने के साथ ही वह अपनी पोस्ट और तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहने लगी हैं. उनकी पोस्ट में कुछ न कुछ दिलचस्प देखने को मिल जाता है.
इस बार कटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक महिला कॉन्स्टेबल की प्रेरणादायक कहानी रिपोस्ट की है जिसे 'HumansofBombay' नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था. इस पोस्ट में एक महिला कॉन्स्टेबल ने बताया है कि किस तरह चंद घटनाओं की वजह से पुलिस की छवि गलत बनती जा रही है, लेकिन वह अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही हैं कि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे.
पोस्ट में कॉन्स्टेबल का नाम नहीं बताया गया है लेकिन जो लिखा गया है, वह कुछ इस तरह है - 'मैं अपने भाईयों और चाचाओं को पुलिस फोर्स में काम करते हुए देखकर बड़ी हुई हूं. जब कोई पेशा अपनाने की बारी आई तो मैंने पुलिस कॉन्स्टेबल बनना चाहा क्योंकि मैं हमेशा से बिना किसी पर निर्भर रहे अपनी और दूसरों की सुरक्षा करना चाहती थी. लेकिन आज मुझे लगता है कि कुछ घटनाओं की वजह से हमें पूरी तरह गलत समझ लिया गया है.'
पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'सबको लगता है कि हम कामचोर हैं, भ्रष्ट हैं और एमरजेंसी नंबर डायल करने का तो कोई मतलब ही नहीं है. लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि खुद मैंने एमरजेंसी कॉल्स उठाए हैं. मैं रात के वक्त यह वैन चलाती हूं और मुझे जो भी इलाका दिया जाता है, वहां की कोई भी महिला अगर 103 पर कॉल करती है, तो मैं कुछ ही मिनट में वहां पहुंच जाती हूं. अगली बार, हम पर भरोसा कीजिए और एमरजेंसी नंबर डायल कीजिए...हम आपको निराश नहीं करेंगे.'
कटरीना के शेयर किए गए इस पोस्ट को अभी तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कई यूज़र्स ने इस पोस्ट के नीचे महिला कॉन्स्टेबल के जज़्बे की तारीफ भी की है. वहीं कुछ यूज़र्स ने कटरीना को ऐसे गंभीर मुद्दे पर जागरुकता फैलाने के लिए भी धन्यवाद दिया है.
Next Story