लाइफ स्टाइल

PHOTOS : स्पेन में कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मना रही हैं निया शर्मा

Arun Mishra
24 May 2017 4:21 PM IST
PHOTOS : स्पेन में कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मना रही हैं निया शर्मा
x
Photo : Instagram
टीवी की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों स्पेन में छुट्टियां मना रही हैं।
मुंबई : अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चाओं में रहने वालीं टीवी की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों स्पेन में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने इस दौरान की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हमेशा की तरह ही निया खूब मस्ती करती नज़र आ रही हैं। इसी के साथ वो काफी हॉट भी दिखाई दे रही हैं।

सोशल मीडिया पर निया का यह अंदाज काफी पसंद भी किया जा रहा है। टीवी शो 'जमाई राजा' में नजर आने वाली निया ने इस वेकेशन के कुछ वीडियो भी पोस्‍ट किए हैं जिसमें वह पानी के अंदर मस्ती नजर आ रही हैं। वैसे ये इंस्टा तस्वीरें देख सकते हैं जिनसे सोशल मीडिया पर धमाल मच गया था।

Ironically, the hardest part of a pool is 'water' 🤦‍♀️!! #spaintravel #kkk8

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on


बता दें क‍ि निया शर्मा को पिछले साल यूके आधारित मैग्‍जीन ने एशिया की सेक्सिएस्‍ट विमेन की लिस्‍ट में तीसरा स्‍थान दिया था। निया ने इस लिस्‍ट में बॉलीवुड की कई हीरोइनों को भी पीछे छोड़ दिया था।


A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on


Next Story