लाइफ स्टाइल

प्रभास का नया लुक..HOT और CUTE, इंटरनेट पर वायरल

Special Coverage News
18 July 2017 4:10 PM IST
प्रभास का नया लुक..HOT और CUTE, इंटरनेट पर वायरल
x
फिल्म है साहो और प्रभास का फिल्म में फर्स्ट लुक आते ही वायरल भी हो गया है.
फिल्म बाहुबली-2 की सफलता ने प्रभास को दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय बना दिया है। प्रभास की अगली फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है. ये फिल्म है साहो और प्रभास का फिल्म में फर्स्ट लुक आते ही वायरल भी हो गया है.
प्रभास अपने इस न्यू लुक में बहुत क्यूट लगरे है और उनकी इस प्यारी सी स्माइल भी काफी अट्रैक्ट कर रही है.
हालांकी अभी यह साफ नही हुआ है कि यह तस्वीर प्रभास की अपकमिंग मूवी 'साहों' का नया लुक है हो सकता है ये कोई न्यू फिल्म का हो या फिर तस्वीर किसी फोटोशूट का हिस्सा हो। लेकिन प्रभास इसमें काफी अच्छे लग रहे हैं और तस्वीर वायरल भी हो गई है.


Next Story