लाइफ स्टाइल

ये किसके साथ हैं रणबीर कपूर, तस्वीरें हुईं वायरल!

Arun Mishra
16 May 2017 8:22 PM IST
ये किसके साथ हैं रणबीर कपूर, तस्वीरें हुईं वायरल!
x
ranbir-kapoor-hot-pics-with-mystery-girl-goes-viral-on-social-media
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कूपर जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं, जिसमें वह हुबहू संजू बाबा की तरह नजर आ रहे थे। अब एक बार फिर उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ काफी करीब दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि आपको बता दें कि रणबीर की यह तस्वीरें उनकी फिल्म की नहीं है, बल्कि एक ब्रांड के लिए किए गए फोटोशूट की हैं। फिलहाल यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं और रणबीर बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं अगर आप इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें वह एक मॉडल है।

Behind scene #MacrOman #tvc @add #Ranbirkapoor😘😍😍😈 #ranbir_kapoor_love #ranbir_Kapoor.neT

A post shared by Avinash kapoor⭕ (@avinash_kapoor26) on


गौरतलब है कि कैटरीना से ब्रेकअप होने के बाद कुछ दिनों पहले ही रणबीर कपूर का नाम एक लड़की से जोड़ा जा रहा था, जो लंदन की रहने वाली है। उनकी शादी की भी खबरें आ रही थीं। यही नहीं रणबीर ने अपनी मां नीतू कपूर को भी उससे मिलाया था। ऐसे में कहा जा रहा था कि रणबीर भी शाहिद कपूर और नील नितिन मुकेश की तरह अरेंज मैरिज करेंगे।

Behind the scenes of Ranbir Kapoor's Macroman TVC 🔥 #RanbirKapoor #Ranbir #Macroman #Bollywood

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on


बायोपिक के अलावा रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस मूवी में कुल 29 गानें होने की खबरें हैं, क्योंकि यह फिल्म संगीत पर आधारित है। वहीं फिल्म में वह अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे।


Next Story