लाइफ स्टाइल

Viral Photo : आखिर कटरीना ने ऐसा क्या कहा कि सलमान ने अपना मुंह छिपा लिया

Special Coverage News
27 July 2017 2:40 PM IST
Viral Photo : आखिर कटरीना ने ऐसा क्या कहा कि सलमान ने अपना मुंह छिपा लिया
x
लमान ने अपना चेहरा अपने हाथ से छुपा रखा है। अब ये तो सलमान और कैटरीना हा जनते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बात कैटरीना ने कह दी

कैटरीना ने अपनी और सलमान की एक फोटो को इंस्टा पर शेयर किया है। फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि 'नो कैप्शन नीडेड।' इस फोटो में एक तरफ जहां कैटरीना हंस रही हैं तो वहीं, सलमान ने अपना चेहरा अपने हाथ से छुपा रखा है। अब ये तो सलमान और कैटरीना हा जनते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बात कैटरीना ने कह दी कि जिसे सुन सलमान ने अपना चेहरा छुपा लिया।

No caption required 😄@beingsalmankhan #tigerzindahai

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

आपको बता दे कि सलमान और कैटरीना दोनों मोरक्को में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रहे हैं। कैटरीना अक्सर सेट पर से अपनी और सलमान की फोटो शेयर करती रहती हैं।

Next Story