- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'स्वाभिमान' की इस...
लाइफ स्टाइल
'स्वाभिमान' की इस एक्ट्रेस के पति चार दिन से हैं गायब, घरवालों ने दर्ज कराई FIR
Arun Mishra
24 April 2017 4:59 PM IST
x
मुंबई : कलर्स चैनल पर इन दिनों प्रसारित हो रहे टीवी शो 'एक श्रृंगार स्वाभिमान' कि अदाकारा संगीता चौहान यानी कि मेघना के पति चिराग शाह कुछ दिनों से गायब है। खबरें हैं कि संगीता के पति चिराग शाह गुरुवार से ही गायब हैं। चिराग शाह एक डायरेक्टर हैं जिन्होंने हाल ही में 'देख इंडियन सर्कस' का निर्देशन किया था। संगीता सीरीयल में मेघना सोलंकी का किरदार निभाया रही हैं। बताया जा रहा है कि संगीता के साथ झगड़े के बाद से ही चिराग गायब है।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, चिराग के भाई चिंतन शाह ने बंगुर नगर पुलिस थाने (मुंबई) में उनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिंतन के मुताबिक, मां को चिराग की बहुत चिंता हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही वे सही सलामत फैमिली को मिल जाएंगे।
संगीता 'एक श्रृंगार : स्वाभिमान' (2016 से लगातार) में मेघना कुणाल चौहान का रोल कर रही हैं। इस शो के प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या हैं। वैसे संगीता से इससे पहले बॉलीवुड में 'झंकार बीट्स' (2003) और हिंदी-कन्नड़ फिल्म 'लव यू आलिया' (2013) में काम कर चुकी हैं। वे कन्नड़ की फिल्म 'शार्प शूटर' (2015) में नजर आ चुकी हैं।
Arun Mishra
Next Story