Archived

चुनाव आयोग के नई वीवीपीएटी मशीनें खरीदने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

Kamlesh Kapar
19 April 2017 7:23 AM GMT
चुनाव आयोग के नई वीवीपीएटी मशीनें खरीदने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी
x
नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा नई वीवीपीएटी मशीनें खरीदने के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में आज मंजूरी दे दी है। इस बैठक में वीवीपीएटी एजेंडे को शामिल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कैबिनेट 16 लाख पेपर ट्रेल मशीनों के लिए 3174 करोड़ की राशि एक बार में जारी करेगी या नहीं।

2019 के लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग को इतनी मशीनों की जरूरत है। हालांकि नई ईवीएम मशीन खरीदने के लिए कैबिनेट 1009 व 9200 करोड़ रुपये दो किश्तों में जारी कर चुकी है, लेकिन वीवीपीएटी मशीन पर अभी तक फैसला नहीं हो सका था। चुनाव आयोग जून 2014 से लेकर अब तक सरकार को 11 बार रिमाइंडर भेज चुका था। चुनाव आयोग इस मशीनों को अगले लोकसभा चुनावों में सभी पोलिंग बूथों पर इस्तेमाल करना चाहता है।
Next Story