Archived

खुशखबरी! अब घर बैठे मिलेगा पेट्रोल और डीजल

Kamlesh Kapar
21 April 2017 1:16 PM GMT
खुशखबरी! अब घर बैठे मिलेगा पेट्रोल और डीजल
x
नई दिल्ली : मोदी सरकार पेट्रोल पंपों पर भीड़ कम करने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया है कि सरकार की ऐसी योजना है कि आने वाले समय में अगर ग्राहक प्री-बुकिंग करवाते हैं तो पेट्रोल और डीज़ल की होम डिलिवरी की जाएगी। ऐसा माना जाता है कि भारत में रोजाना लगभग 35 करोड़ लोग ईंधन भरवाने के लिए फ्यूल स्टेशनों पर जाते हैं। इससे ग्राहकों को फ्यूल स्टेशनों पर होने वाली वक्त की बर्बादी और लंबी लाइनों से निजात मिलेगी।



बता दे की तेल का इस्तेमाल करने के मामले में भारत दुनिया के तीसरा सबसे बड़ा देश है। होम डिलिवरी के लिए खास तरह के पैक तैयार किए जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि भारत में फ्यूल स्टेशनों पर सालाना लगभग 2,500 करोड़ रुपये का ईंधन बेचा जाता है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने 1 मई से देश के पांच शहरों में ऐसी योजना भी लागू करने का फैसला किया है जिसके तहत पेट्रोल-डीजल के दामों में तेल कंपनियां रोजाना संशोधन कर सकेंगी।
Next Story